सीएम शिवराज ने दिए किसान कल्याण कार्यक्रम को लेकर निर्देश, किसानों को लेकर कही ये बात

Ayushi
Published on:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा 18 दिसंबर को राज्य में हो रहे किसान कल्याण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों की पूरी तैयारी युद्ध स्तर पर पूर्ण कर किसानों को सूचना आज ही पहुंचाने का कार्य कलेक्टर करें। वह रायसेन में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसमें लगभग 20,000 के साथ सम्मिलित होंगे। अन्य जिलों में मंत्रियों इन कार्यक्रमों में किसानों को राहत राशि का वितरण करेंगे।

इसी तरह के कार्यक्रम ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर भी होंगे। इसके अलावा चार स्तरीय विशाल किसान कल्याण कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री चौहान द्वारा दिए गए। वहीं कुल 35 लाख किसानों को ₹1600 करोड़ की राहत राशि के वितरण के साथ ही पशुपालकों को को भी लाभ प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का कार्य भी होगा। कृषि ,ग्रामीण विभाग, राजस्व विभाग विशेष रूप से कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। अन्य विभाग भी सहयोग करेंगे। सीएम ने कहा  कार्यक्रम में अधिकतम किसानों को जोड़ने का प्रयास करें।