CM शिवराज ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सौगात, वीकली ऑफ से लेकर पौष्टिक आहार भत्ते तक किये ये बड़े ऐलान

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। चुनावी साल में कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी वर्ग को साधने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और बड़े बड़े वादे करते हुए नजर आ रहे हैं।

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा कई बड़ी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें लोगों को अच्छा खासा लाभ मिल रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी जिसमें महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाते हैं। एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही है।

आए दिन सीएम शिवराज बड़े बड़े ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं। कल ही मुख्यमंत्री शिवराज ने ऐलान किया था कि पुलिस में 30 परसेंट भर्तियां बेटियों की होगी। इतना ही नहीं उन्होंने अब पुलिसकर्मियों को भी बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा देते हुए वीकली ऑफ देने का ऐलान किया है।

शुक्रवार रात को ही सीएम हाउस में आयोजित पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने यह ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने यह भी ऐलान किया है कि, आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के पास शासकीय वाहन नहीं है उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि पौष्टिक आहार भत्ता के रूप में ₹1000 हर महीने दिया जाएगा और आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता भी ₹5000 कर दिया गया है। चुनावी साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह बड़ा ऐलान माना जा रहा है। उन्होंने भोजन भत्ता ₹100 प्रतिदिन के हिसाब से देने का ऐलान किया है और उनके स्वास्थ्य को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिस कर्मियों का निशुल्क मेडिकल चेकअप होगा। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा।