राष्ट्रीय तीरंदाजी स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को CM शिवराज ने दी बधाई

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखण्ड प्रान्त के देहरादून में खेली जा रही 41वीं जूनियर नेशनल तीरन्दाजी चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश की तीरंदाज खिलाड़ी सुश्री सोनिया ठाकुर को रजत पदक और श्री अमित कुमार को कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय तीरन्दाजी चैम्पियनशिप में शामिल होने जाते वक्त हरिद्वार के समीप भीषण रेल हादसे में साजो-सामान और तीरकमान गंवाने वाले मध्यप्रदेश के दोनों तीरन्दाजों ने अपने हौसलों को बनाये रखा और तीरन्दाजी के नये उपकरणों से भी राष्ट्रीय तीरन्दाजी स्पर्धा में एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है।

विषम परिस्थितियों के बावजूद भी खिलाड़ियों द्वारा सफलता प्राप्त करना न केवल मध्यप्रदेश के लिये बल्कि मेरे लिये भी गौरव और प्रसन्नता की बात है। उल्लेखनीय है कि दोनों खिलाड़ी मध्यप्रदेश तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।