MP Election : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और अब चुनाव की शुरुआत भी हो चुकी है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होना है जिसको लेकर राजनीति पार्टियों द्वारा अब लगातार जनसभा को संबोधित किया जा रहा है।
इस दौरान बड़े राजनेताओं द्वारा वोटरों को अपनी और आकर्षित करने के काम के लिए बड़े-बड़े नेता मध्यप्रदेश में आकर जनता के बीच में जाकर कई बड़े ऐलान कर रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्य शिवराज सिंह चौहान भी अपने अंदाज में प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोमवार को भी उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। बता दें कि, सीएम शिवराज श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बे में बीजेपी उम्मीदवार दुर्गालाल विजय के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई थी। इस दौरान सीएम शिवराज विपक्ष पर निशाना साधते हुए नजर आए इतना ही नहीं उन्होंने बीच में उनकी वायरल हुई तस्वीर का मुद्दा सबके सामने रखा और इमोशनल हो गए।
उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस ने तो मेरा श्राद्ध ही कर दिया था. लेकिन उनसे कहना चाहूंगा कि मैं मर भी गया तो राख के ढेर से फिर निकलकर आ जाऊंगा। जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने अपनी कमान संभाली हुई है।
वहीं बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता रोजाना जनता के बीच में जाकर आम सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में बीजेपी संकल्प पत्र भी जारी किया है, जिसमें कई ऐलान किए गए है।