MP News 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार जनता को अपनी और आकर्षित करने का काम किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आए दिन जनता के बीच में जाकर कई बड़ी सौगाते देते हुए नजर आ रहे हैं। इतना नहीं हाल ही में उन्होंने लाडली बहनों के खाते में 1250 भी ट्रांसफर कर दिए हैं।
लेकिन इस दौरान लगातार देखने में आ रहा है कि सीएम शिवराज जनता के बीच में जाकर काफी ज्यादा भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं और आगामी चुनाव को लेकर वह खुद जनता से अपने चुनाव लड़ने को लेकर सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं अब तक उनके द्वारा कहे गए सवाल काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।
क्योंकि अभी तक खुद सीएम शिवराज का नाम प्रत्याशी सूची में सामने नहीं आया है। ऐसे में सीएम रविवार को अपने गृह क्षेत्र सीहोर जहाजपुर ग्राम पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को करोड़ों की सौगात देने के साथ ही कुछ ऐसी बातें कहीं है, जिसके बाद एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान चर्चाओं का विषय बन गई है। जनता को संबोधित करने के दौरान वे काफी भावुक हो जाते हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्राम जहाजपुर, जिला सीहोर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजनhttps://t.co/C62ZZwVdue
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 8, 2023
उन्होंने कहा कि, मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता से मुझे हमेशा एक परिवार के सदस्य की तरह प्यार मिला और इस प्यार का कर्ज मरते दम तक उनकी सेवा करके चुकाता रहूंगा।यह मेरा वादा है। आपके इस प्यार पर जिंदगी न्योछावर है। मध्यप्रदेश की जनता से मेरा अद्भुत रिश्ता है।