CM शिवराज ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी युवक से मांगी माफी, कुर्सी पर बैठाकर धोए पैर

ashish_ghamasan
Published on:

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी युवक पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था, ये मामला राज्य से लेकर केंद्र तक पहुंच गया। कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर हो रही थी। कल ही आरोपी के मकान पर भी शिवराज सरकार का बुलडोजर चला है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक और उसके परिवार को मिलने के लिए सीएम हाउस बुलाया।

शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करने के लिए आदिवासी युवक के पैर धोए और उससे माफी मांगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं। आज सीएम शिवराज ने पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत के पांव धोकर उसकी आरती उतारी और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा, “इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं।”

इस घटना के आरोपी प्रवेश शुक्ला पर राज्य सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है, आरोपी के घर पर अतिक्रमण को तोड़ा गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस घटना के सामने आने के बाद से मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पुरे देश में इसकी चर्चा हो रही है। राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक यह मामला पहुंच चूका है। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने जांच कमेटी का गठन किया है। सीधी घटना पर भाजपा ने जांच कमेटी गठित की है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी सरकार पर हमलवार हो रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवेश शुक्ला विक्षिप्त बताया जा रहा है। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि कुछ दिनों पहले या व्यक्ति आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। आरोपी को स्थानीय विधायक का करीबी बताया जा रहा है, जबकि विधायक ने इस बात को पुरी तरह से खारिज किया है। जब इस मामले की जानकारी स्थानीय विधायक को लगी तो उन्होंने इसे पूर्ण रूप से गलत बताया है।