नर्मदा जयंती पर CM शिवराज का बड़ा एलान, अब होशंगाबाद का नाम होगा नर्मदापुरम

Rishabh
Published on:

भोपाल: आज प्रदेश में कई जगह पर नर्मदा जयंती पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया हैं उसमे से नर्मदा के उद्गम स्थल के पास होशंगाबाद नर्मदा जयंती मनाई गई है जिसमे प्रदेश मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे है। आज का यह दिन मध्य्प्रदेश की जीवनरेखा नर्मदा को समर्पित रहता है और सभी प्रदेशवासी इसे एक त्यौहार की तरह ही मनाते है कही भव्य भोजन का आयोजन चल रहा था तो कही नर्मदा को देवी स्वरुप मानकर चुनरी भी चढ़ाई गई। इस बीच होशंगबाद में इस शुभ दिन CM शिवराज ने एक और एलान किया है।

होशंगाबाद में नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की, इस समारोह में सीएम ने एलान किया है कि अब से होशंगाबाद का नाम बदल दिया गया है और इसे अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा, इतना ही नहीं इस दिन इस एलान के साथ शिवराज सिंह ने कई अन्य घोषणाएं भी कीं हैं। सीधी बस हादसे के बाद सीएम शिवराज एक्टिव मोड में नजर आ रहे है और प्रदेश में जितनी भी लापरवाही हुई है उनके खिलाफ एक्शन भी लिए जा रहे है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से होशंगाबाद का नाम बदलने की चर्चा की जा रही थी और शासन से लेकर प्रशासन तक के अधिकारी इस पर काम कर रहे थे। आज नर्मदा जयंती के दिन माँ नर्मदा का नाम रखने की घोषणा के साथ ही इन सभी बातों पर विराम लग गया और अब होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने के संबंध में जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट जारी कर दी गई है।