CM शिवराज ने गरीबों के मुफ्त इलाज का किया एलान, त्यौहार के लिए की ये अपील

Share on:

भोपाल: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है, जिसकी रोकथाम हेतु प्रदेश सर्कार कई बड़े निर्णय लेने पर मजबूर नजर आ रही है, क्योंकि एक ओर कोरोना संक्रमण है दूसरी तरफ हिन्दू त्यौहार होली जिसके कारण इसके बढ़ने का खतरा और भी बड़ा साबित हो सकता है। ऐसे में मध्यप्रदेश शिवराज सरकार काफी एक्टिव नजर आ रही है और ने कोरोना की रोकथाम के लिए नए गाइडलाइन्स जारी करने के साथ रविवार लॉकडाउन का भी एलान कर दिया है। इतना ही नहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख सभी तैयारियों का ब्यौरा भी पेश हुआ है।

बता दें कि इस कदर बढ़ते कोरोना को देख प्रदेश CM शिवराज ने चिकित्सा के लिए सभी महत्वपूर्ण तैयारियों का दावा करते हुए कहा है कि- “सरकार की अस्पतालों में पूरी व्यवस्था है, इतना ही नहीं प्रदेश में अब कोरोना टेस्ट की क्षमता बढ़कर 35 हजार हो चुकी है, बात अगर आईसीयू बेड की संख्या की करे तो वो भी 5000 से ज्यादा है, साथ ही ऑक्सीजन बेड दो हजार से ज्यादा है, आगे उन्होंने बताया कि प्रदेश में PPE किट और दूसरे स्वास्थ्य उपकरणों की कमी नहीं है।”

प्रदेश सरकार की कोरोना से बचाव के लिए की गई इतनी तैयारियां काफी है और इस पर CM ने भी जनता को भरोसा देते हुए कहा कि-‘अस्पतालों में भर्ती होने का संकट खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।’ साथ ही कोरोना के संक्रमण के लिए सरकार की पूरी व्यवस्था बताते हुए उन्होंने एलान किया है कि कोरोना संक्रमण के चलते गरीबों का इलाज मुफ्त में होगा।

त्योहारों को लेकर CM का बयान-
साथ ही उन्होंने कोरोना के बारे में बयान दिया और आगमी त्यौहार होली के लिए भी कहा कि- “जिन भी जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है, वह आगामी त्योहार को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बार मेरा घर मेरी होली होगी और परंपराओं का सांकेतिक रूप से निर्वाहन होगा, घर के सामने परंपराओं को निभाया जा सकेगा, संक्रमण वाले क्षेत्रों में प्रशासन की अनुमति के बाद ही कोई आयोजन हो सकेगा।” साथ ही त्यौहार पर प्रशासन के प्रतिबंध पर विपक्ष दवारा ुटहाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि-“यह राजनीति करने का विषय नहीं है. त्योहारों की परंपराएं निभाई जाएगी लेकिन कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा।”