CM शिवराज ने महू कांड पर किया मुआवजे का ऐलान, मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये, सरकारी नौकरी और बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा

mukti_gupta
Published on:

इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से कथित तौर पर बलात्कार, हत्या और फायरिंग में युवक की मौत का मामला सड़क से सदन सुर्ख़ियों में है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर काग्रेस के आदिवासी विधायकों के दल ने घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचने के पहले महू में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में जंगलराज फैल गया है।

जिसके बाद इस पुरे घटनाक्रम पर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही ट्वीटर के माध्यम से मुआबजे का ऐलान किया है। CM ने ट्वीट कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है। उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।

Also Read : महू घटना पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, BJP कर रही लीपापोती, जल्द हो CBI जांच

बता दें, महू के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ। हंगामा इतना था कि पुलिस को धारा 144 लागना पड़ गई। परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ दबंगों ने गैंगरेप करने के बाद हत्या कर दी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने चक्काजाम कर दिया। इस प्रदर्शन के दौरान काफी तोड़फोड़ के बाद एक युवक भेरूलाल की मौत भी हो गई तथा 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए।