भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुरहानपुर जिले में उद्योगों के विकास और आत्म-निर्भर बुरहानपुर के रोडमैप को तैयार कर अंतिम रूप दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जिले के उद्योगपतियों को भोपाल आने के लिये आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज बुरहानपुर प्रवास के दौरान आत्म-निर्भर बुरहानपुर अभियान के अन्तर्गत इन्वेस्टर समिट को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित इस समिट में उद्योगपतियों ने आत्म-निर्भर बुरहानपुर के संबंध में अपने-अपने सुझाव रखे।
समिट में संभागायुक्त श्री पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा सहित अन्य अधिकारी और उद्योगपति उपस्थित रहे।