सीएम बोले… वाह भाई रूपेश तुमने तो कमाल कर दिया

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : सीएम हेल्प लाइन 181 के कार्यों की भोपाल से सघन मानिटरिंग हो रही है। मंगलवार को इस संबंध में जब विभिन्न विभागों में श्रेष्ठ प्रदर्शन वालों की सूची बनी तो मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत उन्हेल के जूनियर इंजीनियर श्री रूपेश खंडेलवाल का कार्य अव्वल रहा।

उन्होंने सीएम हेल्प लाइन में पहुंची 39 में से 38 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया। इस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर उनसे बात की। मुख्यमंत्रीजी ने फोन लगाकर कहा कि वाह रूपेश खंडेलवालजी आपने तो कमाल कर दिया। बिजली संबंधी 39 शिकायतों में से 38 का त्वरित निराकरण किया। हमें आप जैसे ही कर्मचारियों, अधिकारियों की जरूरत है, आपको बहुत-बहुत बधाई…..

मप्र पश्चिम क्षेत्र के उज्जैन रीजन के उन्हेल के इंजीनियर की इस उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, मुख्य अभियंता श्री बीएल चौहान, श्री आशीष आचार्य, श्री केतन रायपुरिया आदि ने बधाई दी है।