महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना को लेकर CM बोलें- 2 लाख 20000 बेड अभी है..

Share on:

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आज राज्य के CM उद्धव ठाकरे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि- राज्य में भले ही कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लॉकडाउन से आर्थिक स्थति ख़राब हो सकती है इसलिए अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है।

साथ ही CM ने बताया कि जब कोरोना शुरू हुआ तो राज्य में 2 ही लैब थी लेकिन आज यहां 500 है। साथ ही उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 70% RTPCR टेस्ट हो रहे है, इतना ही नहीं अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि वर्तमान में कोरोना की स्थिति बनी रहती है तो मैं लॉकडाउन लगाने से इंकार नहीं कर सकता हु।

आज के इस संबोधन में CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि महामारी हमारी परीक्षा ले रही है और इससे हमे एकजुट होकर लड़ना होगा। साथ ही राज्य में लोग कोरोना को लेकर लापरवाह हुए है यही हालात रहे तो लॉकडाउन से इंकार नहीं किया जा सकता है।

साथ ही CM ने बताया कि राज्य में कोरोना के लिए हमारे पास 2 लाख 20000 बेड अभी है लेकिन इसी तरह की स्थिति रही तो 15 दिनों में ही कम पड़ जाएंगे। और लॉकडाउन को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि फ़िलहाल इस पर अभी कोई जवाब नहीं दिया जा सकेगा।