सागर में CM बोले- लाड़ली लक्ष्मी योजना न तब बंद थी, न आज बंद है, न अगले चुनाव तक बंद होगी

Meghraj
Published on:

मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का पहला चरण है। जिसके चलते प्रदेश के सभी दिग्गज नेता चुनाव प्रचार-प्रसार में लग चुके है। इसी बीच आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर के दौरे पर है। सीएम मोहन यादव ने सागर के बिलहरा में कहा कि ‘भगवान राम और कृष्ण ने मध्य प्रदेश में जहां-जहां अपने चरण रखे, उन स्थानों को तीर्थ स्थल बनाया जाएगा। ये काम हमारी सरकार करेगी। सीएम इस दौरान प्रदेह के बिलहरा में ‘नारी शक्ति वंदन’ कार्यक्रम में शामिल हुए।

‘बहनों के लिए सभी योजनाएं जारी रहेंगी’

सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘कांग्रेस के लोग कहते थे कि लाड़ली लक्ष्मी योजना सिर्फ चुनाव तक चलेगी, बाद में बंद हो जाएगी। पैसा तो है नहीं, इतना पैसा कहां से लाओगे? हमने तब भी कहा था और आज भी कह रहे हैं कि झूठ बोलना भाजपाइयों की पहचान नहीं है। लाड़ली लक्ष्मी योजना न तब बंद थी, न आज बंद है, न अगले चुनाव तक बंद होगी। बहनों के लिए सभी योजनाएं जारी रहेंगी।

‘हमारी संस्कृति जीओ और जीने दो की’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी संस्कृति जीओ और जीने दो की है। यह सभी को प्यार करना सिखाती है। इसीलिए दूसरे देश भी हमारी ओर देखते हैं।’ बिलहरा के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गुना के लिए रवाना हुए।