इंदौर जिले में सीएम राईज स्कूल साबित कर रहे हैं अपनी उपयोगिता, 10वीं में 91 तो 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत रहा परिणाम

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और सरकारी स्कूलों की सुविधाओं और संसाधनों में बढ़ोत्तरी के लिए सीएम राईज स्कूल योजना प्रारंभ की गयी है। सीएम राईज योजना के तहत स्कूली शिक्षा में आधुनिकीकरण, नवीन संसाधनों का समावेश ,बच्चों का सर्वांगीण विकास, स्कूलों की संरचना में व्यापक सुधार, बच्चों की शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों में जागरूकता को बढाया जा रहा है। इसके बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इंदौर जिले में इस योजना के अंतर्गत चयनित स्कूल अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं। इन्हीं में से एक इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कछालिया का सीएम राईज हायर सेकेंडरी स्कूल भी है, जिसके बच्चों ने 10वीं तथा 12वीं की कक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। इस स्कूल के 10वीं कक्षा का परिणाम 91 तथा 12वीं कक्षा का परिणाम 90 प्रतिशत रहा है। इस स्कूल के पांच ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने हायर सेकेंडरी की परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर लेपटॉप की पात्रता हासिल की है।

कछालिया शासकीय सीएम राईज मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य दीपक हलवे ने बताया कि इस स्कूल के विद्यार्थियों ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में परचम लहराया है। उन्होंने बताया कि सीएम राईज स्कूल की श्रेणी में विद्यालय के आने के बाद प्रथम वर्ष में ही हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय का परिणाम 91 प्रतिशत रहा। 30 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर इनमें से 27 विद्यार्थियों ने 63 अलग अलग विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है। विद्यालय के कुलदीप चौहान ने 89 प्रतिशत, रिषिका चौहान ने 88 प्रतिशत, तन्नू चौहान ने 85 प्रतिशत, आयुष प्रजापत ने 84 प्रतिशत, गणेश पंवार ने 80 प्रतिशत, दुर्गा देवड़ा ने 80 प्रतिशत, मयंक पंवार ने 79 प्रतिशत, शिखा यादव ने 76 प्रतिशत, रंजना ने 75 प्रतिशत, वर्षा एवं अभिषेक चौहान ने 72-72 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

इसी प्रकार हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम भी 90 प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 05 विद्यार्थियों ने लेपटॉप प्राप्त करने की योग्यता हासिल की है। इनमें शामिल नाजिया मंसूरी ने 86 प्रतिशत, मोहित चौहान ने 78 प्रतिशत, रजल चौहान ने 77 प्रतिशत, वंदना प्रजापत एवं विशाल प्रजापत ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। चिंटू बालोदिया एवं वैष्णवी पटेल ने 74 प्रतिशत, दुर्गा चौधरी एवं निकीता नकुम ने 73 प्रतिशत, निवेश चौधरी 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। कुल 13 विद्यार्थियों ने 35 विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है और विद्यालय ने अपने सीएम राईज के दर्जे को सार्थक कर दिखाया है।