जबलपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सुबह करीब 8.45 बजे भोपाल से राजकीय विमान द्वारा डुमना विमानतल पर आगमन हुआ । चौहान ने डुमना पहुंचते ही विमानतल परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने बादाम का पौधा रोपा। इसके पहले डुमना विमानतल पहुँचने पर प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे तथा विधायक अशोक रोहाणी ने स्वागत किया। इस अवसर पर संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर, आई जी पुलिस भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे।
— Advertisement —