भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प के क्रम में आज सीता अशोक का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट रोड पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला भी उपस्थित थे।
शुभ अवसर पर भी लगाए जाएं पौधे
मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर आमजन से अनुरोध किया कि नागरिक परिवार के शुभ अवसरों, मांगलिक अवसरों पर पौधे लगाएं। इसके अलावा परिवार के दिवंगत लोगों की स्मृति में भी पौधे लगाए जा सकते हैं। यह प्रयास हरियाली को बढ़ाने और पर्यावरण के सुधार में उपयोगी सिद्ध होंगे।