ओडिशा में कोविड-19 के संक्रमण को देख जन्मदिन नहीं मनाएंगे CM पटनायक

Share on:

भुवनेश्वर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते, ओडिसा के सीएम नविन पटनायक ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को मत्तेनजर रखते हुए अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि, आगामी 16 तारीख को ओडिशा के सीएम का 75वां जन्मदिन है। दरअसल, इस बात की घोषणा खुद नविन पटनायक ने की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि, राज्य के लोग बीते कई महीने से बेहद कठिन वक्त से गुजर रहे हैं।

वही, मुख्यमंत्री ने अपने शुभचिंतकों से कहा है कि जन्मदिन के दिन उनके आवास ‘नवीन निवास’ पर न आएं। उन्होंने लोगों से प्रार्थना की है कि उनके जन्मदिन पर लोग अपना खून और प्लाज्मा कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए दान कर सकते हैं। बता दे कि, सीएम ने पिछले साल भी फानी तूफान की वजह से अपना जन्मदिन नहीं मनाया था। अब इस साल भी कोरोना के चलते उन्होंने अपना जन्मदिन न मानाने की घोषणा की है।

बता दे कि, WHO की वेबसाइट पर प्रकाशित ‘शासन से सामुदायिक लचीलेपन तक में ओडिशा का COVID-19 ‘शीर्षक वाले एक लेख में राज्य सरकार के प्रसार को फैलाने के उपायों के साथ ही साथ ही रोगियों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के तरीकों की भी प्रशंसा की गई थी। लेख के मुताबिक, ‘सामाजिक दूरी के उपायों का पालन करते हुए फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन आपदा प्रबंधन में राज्य के अनुभव ने स्थिति को संभालने में मदद की। पंचायती राज संस्थाओं और समुदाय आधारित प्रतिक्रिया रणनीति के सहयोग से प्रभावी शासन राज्य के नियमों में लचीलापन लाया। जिससे वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिली।’