बिहार चुनाव : विधायक पर भड़कें नीतीश, बोले- ‘राजगीर में नहीं रह पाएंगे, जहां पैदा हुए हैं वहीं जाएंगे”

Share on:

पटना : बिहार में जहां आज पहले चरण के लिए मतदान जारी है, तो वहीं दूसरी और दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार भी जारी है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राजगीर में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सीएम ने खुलकर अपने तेवर दिखाए. इस दौरान सीएम यहां के विधायक रवि ज्योति पर भड़कते हुए नज़र आए.

राजगीर के वर्तमान विधायक रवि पर भड़कते हुए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि, ”राजगीर में नहीं रह पाएंगे और जहां पैदा हुए हैं वहीं जाएंगे.” बता दें कि राजगीर के वर्तमान विधायक रवि ने हाल ही में JDU का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है और उन्हें इस बार कांग्रेस ने टिकट भी दिया है. वहीं इससे पहले वे अपना टिकट कटने से नाराज थे और ऐसे में उन्होंने JDU से बगावत कर ली. JDU ने इस बार अपने टिकट से कौशल किशोर को चुनावी मैदान में उतारा है.

नीतीश कुमार ने बुधवार को राजगीर के नानंद गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कौशल किशोर के समर्थन में वोट मांगे. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने नालन्दा जिले में हाईस्कूल मैदान बिंद के अलावा, नूरसराय, चण्डी, नानंद, हिलसा, इस्लामपुर, रहुई में भी JDU उम्मीदवारों के लिए आमसभाएं कर जनता का समर्थन मांगा.

पहले चरण के मतदान की स्थिति…

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. बिहार के कुल 16 जिलों की 71 सीटों पर आज मतदान किया जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक़, अब तक बिहार में पहले चरण के लिए कुल 51 फीसदी से अधिक मतदान किया जा चुका है.