PM मोदी के मुरीद हुए CM नवीन पटनायक, कांग्रेस ने निशाना साधा, बीजेडी और बीजेपी की कराई शादी…

Suruchi
Published on:

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा पहुंचे . इस दौरान पीएम मोदी और सीएम नवीन पटनायक की गरमजोशी को देखकर राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है. वही पीएम के इस दौरे से विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा और बीजेडी के संबंधों पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि वे गुप्त रूप से गठबंधन में हैं.

आपको बता दें पीएम मोदी ने संबलपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के साथ ही ओडिशा के लिए 68,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू कीं. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ‘ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास जी, मुख्यमंत्री और मेरे मित्र श्रीमान नवीन पटनायक जी.’

इस दौरान सीएम पटनायक ने भी पीएम मोदी की तारीफ की. सीएम पटनायक ने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री ने भारत के लिए एक नयी दिशा निर्धारित की है, और हम एक आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर हैं. वही पीएम मोदी ने सीएम पटनायक या उनकी पार्टी बीजेडी को निशाना बनाने से परहेज किया और पिछले दशक में ओडिशा में समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचाने वाली केंद्र की उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश डाला.

वही इस पर विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा और बीजेडी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार ने कहा, ‘इससे साबित होता है कि बीजेडी और बीजेपी दोनों एक साथ हैं, इतना ही नही दोनों दलों को राजनीतिक साझेदार बताते हुए दोनों दलों के बीच गुप्त रूप से गठबंधन होने की बात कही है. कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पटनायक और उनके करीबी सहयोगी वीके पांडियन के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला.