CM मोहन यादव का आज इंदौर में रोड शो, कांग्रेस की नोटा को मत देने की अपील के विरुद्ध करेंगे प्रचार

srashti
Published on:

देश भर में लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है। और सभी पार्टियों द्वारा देश में चुनावों प्रचार प्रसार का दौर चल रहा है। इसी चुनावी प्रचार प्रसार के दौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में रोड शो करेंगे, किन्तु मुख्यमंत्री की चुनावी सभा ग्रामीण इलाकों (बेटमा) में आयोजित की जाएगी। मोहन यादव का दोपहर 2 बजे रोड शो शुरू होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव के रोड शो को नोटा से जोड़कर देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहे है कि मुख्यमंत्री नोटा के विरुद्ध अपना प्रचार करेंगे।

‘कांग्रेस द्वारा नोटा को वोट करने की अपील’

कांग्रेस उमीदवार अक्षय बम के नामांकन वापस लेने एवं BJP में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पास कोई उमीदवार न होने के कारण इंदौर में कांग्रेस नोटा को नोटा करने की अपील कर रहा है।

‘BJP नगर अध्यक्ष ने बताया रोड शो का पूरा कार्यक्रम’

BJP नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मीडिया को बताया कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का विशेष जनसंपर्क अभियान दोपहर 2 बजे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के बद्रीनारायण मंदिर, नरसिंह बाजार से शुरू होगा, जो नीलेश डेयरी होते हुए लोधी पुरा गली नंबर 1 से शुरू होगा। इतवारिया बाजार, सदर बाजार, बजाज खाना बर्तन बाजार, पिपली बाजार सराफ, शक्कर बाजार से शीतला माता बाजार होते हुए शाम 5 बजे शीतला माता मंदिर पर समापन होगा। इस अभियान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से शामिल होंगे और रोड शो करेंगे।