भिंड : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिंड में आयोजित एक रोड शो के दौरान तलवारबाजी का दमदार प्रदर्शन किया। CM मोहन ने कार्यकर्ता से तलवार ली और हवा में लहराकर घुमाया। लोग CM के इस अद्भुत कौशल को देखकर दंग रह गए।
CM मोहन तलवारबाजी में निपुण हैं और मुख्यमंत्री बनने से पहले भी कई बार अपनी तलवारबाजी के लिए चर्चाओं में रहे हैं। रोड शो के बाद CM मोहन ने सहकारिता एवं किसान सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में CM ने 1816 करोड़ रुपए की किसान कल्याण योजना की राशि सिंगल क्लिक माध्यम से किसानों के खाते में डाली।
इसके साथ ही 194 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। वही राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर तंज भी कसा। CM ने मंच से कहा कि कांग्रेस ने राम जन्म भूमि के आमंत्रण को ठुकराया, ये कांग्रेस की बेशर्मी है। इसके साथ ही CM ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को भी ढोंग बताया।