Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव आयोग द्वारा आज लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया गया है। मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा, मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहूंगा अलग-अलग प्रकार की परिस्थितियों को देखते हुए भी चुनाव करवाने की बहुत अच्छी योजना बनाई गई है। हमारी सरकार चुनाव आयोग के निर्देश में सभी व्यवस्थाओं के साथ सहयोग करेगी।
मुख्यमंत्री ने जनता से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का निष्पक्ष चुनाव हो, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इस बार भी आप भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में चार चरणों में जो चुनाव रखा है उसके लिए मैं चुनाव आयोग को बधाई देना चाहूंगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनाव आयोग के निर्देश में, व्यवस्थाओं के साथ चुनाव आयोग जो चाहेगा सारी सुव्यवस्था बनाते हुए मदद करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ने को तैयार हैं। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे में कांग्रेस धीरे-धीरे रसातल में जा रही है। आने वाले समय में कांग्रेस की और बुरी स्थिति होगी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़ो, अभियान चल रहा है। जहां-जहां राहुल गांधी गए वहां पीछे-पीछे लोग कांग्रेस छोड़ते हुए जा रहे हैं। अभी अलग-अलग स्थान पर 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ने को तैयार हैं।