CM मोहन यादव का ऐलान, जहां भी होगी समस्या, शिकायत वहीं की जाएगी कैबिनेट की बैठक

Deepak Meena
Published on:

CM Dr. Mohan Yadav Cabinet : मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जहां भी समस्या, शिकायत या विकास कार्य में गति लाना और सौगात प्रदान करना है, वहीं पर अब कैबिनेट की बैठक रखी जाएगी। इसकी शुरुआत 14 जनवरी से उज्जैन से होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि, सभी मंत्रीगण को बुलाया जाएगा और बैठक में सौगात दी जाएगी। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही मोहन सरकार अपने कामों को लेकर चर्चाओं का विषय बनी हुई है, वे जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं। इतना ही नहीं उज्जैन आगमन पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया पूरा  उज्जैन इस दौरान खुशी से झूमता हुआ नजर आया।

सीएम ने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मध्य प्रदेश में कैबिनेट की पहली बैठक उज्जैन में ही की जाएगी। डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन का महत्व समझाते हुए कहा कि जब मकर संक्रांति पर सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर आगे बढ़ता है तो उज्जैन से ही सूर्य उत्तरायण की ओर तिल तिल बढ़ता जाता है, इसलिए कैबिनेट की पहली बैठक मकर संक्रांति के आसपास उज्जैन में ही आयोजित की जाएगी।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करेगी उन्होंने कहा कि उज्जैन के साथ ही पूरे मध्य प्रदेश में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए गांव-गांव तक हितग्राहियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है।