सालों से चले आ रहे मिथक को तोड़ेंगे CM मोहन यादव! बाबा महाकाल की नगरी में करेंगे रात्रि विश्राम

Share on:

Mohan Yadav In Ujjain : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव ने जब से पदभार संभाला है। इसके बाद से ही लगातार वे चर्चाओं का विषय बने हुए हैं कभी अपने एक्शन को लेकर तो कभी अपने अलग अंदाज को लेकर। डॉ मोहन यादव उज्जैन से आते हैं और जब से उन्होंने मध्यप्रदेश की कमान संभाली है इसके बाद से वे अपने घर पर रात नहीं रुके हैं।

पुरानी मान्यताओं के अनुसार उज्जैन में कोई एक ही राजा रात रह सकता है, जो कि बाबा महाकाल है। इस वजह से कोई भी नेता उज्जैन में रात नहीं रुकता है। मान्यता है कि कोई भी नेता रात रुकता है तो उसकी सत्ता चली जाती है या फिर कुछ अशुभ संकेत देखने को मिलते हैं, यहां मिथक आज भी जारी है, लेकिन इस बीच अब खबर आ रही है कि सदियों से चली आ रही इस मिथक को मुख्यमंत्री मोहन यादव तोड़ने वाले हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री का आज उज्जैन में दौरा है इसके लिए पूरे उज्जैन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है उज्जैन वासी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नए मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

लेकिन अब खबर है कि, आज रात्रि विश्राम डॉक्टर मोहन यादव उज्जैन में ही करेंगे। इस मिथक को लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पंडित मंगलेश गुरु का कहना है कि मुख्यमंत्री का जन्म उज्जैन में ही हुआ है इसलिए उन पर यह मिथक कार्य नहीं करता है इसका उन पर कोई असर नहीं होगा। वहीं इस विषय पर आशीष पुजारी भी मांगलिक गुरु के ही समर्थन में बोल रहे हैं।

इतना ही नहीं पंडित इंद्र नारायण का कहना है कि उज्जैन में अभी कोई भी मुख्यमंत्री रात नहीं रूखा है। इतना ही नहीं अलग-अलग विद्वानों और पंडितों का अलग-अलग मत है। वर्षों से चले आ रहे इस मिथक को आज मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करने के बाद तोड़ने वाले हैं लोगों का कहना है कि बाबा महाकाल की कृपा से ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया है तो अब वे यदि उज्जैन में रात रुक भी जाते हैं तो कोई कष्ट नहीं है।