पशुपतिनाथ नाथ की शरण में CM मोहन यादव, प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की

Shivani Rathore
Published on:

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान आखिकार समाप्त हो गया है। इसके बाद अब चौथे चरण का मतदान आने वाली 13 मई को होने वाला है. चौथे चरण के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है और चौथे चरण की तैयारियों में जुट गई है। बता दे कि चौथे चरण के मतदान के दौरान एमपी में भी 8 सीटों पर चुनाव होगा, जिसमें बाबा पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर (संसदीय क्षेत्र) भी शामिल है।

ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंदसौर दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ जी के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए भगवान पशुपतिनाथ जी के दर्शन का लाभ प्राप्त किया। बता दे कि मंदसौर के बाद सीएम मोहन यादव विधानसभा गरोठ में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

दर्शन के बाद सीएम मोहन यादव ने सोशल साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”शिव रूद्र हैं, आशुतोष हैं; देवाधिदेव, अनादि, त्रिकालदर्शी, अनंत शिव हैं; जीवन शिव हैं…” उन्होंने आगे कहा, ”आज मंदसौर स्थित अष्टमुखी पशुपतिनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भोलेनाथ की कृपा सभी पर अनवरत बरसती रहे, प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा हो, मानवता का कल्याण हो, यही प्रार्थना है।”

गौरतलब है कि बीते दिनों हुए लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लगभग 68% वोटिंग हुई, जिसमें असम में सबसे ज्यादा 81.71% मतदान हुआ। वहीं मतदान के दौरान कई लोगों को भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ा, जिसके चलते भी मतदान के आंकड़े में कमी नजर आई। इतना ही नहीं कई कर्मचारियों की मतदान में लगी ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी तो वहीं दो कर्मचारियों के निधन की खबर भी ड्यूटी के दौरान सामने आई।