हरदा हादसा : मंगलवार को मध्य प्रदेश के हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए। इस हादसे के बाद नेताओं का सियासी दौरों का क्रम शुरू हो गया है। बुधवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।
वहीं बुधवार दोपहर बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हरदा पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का हवाई दौरा भी किया और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को भी ढांढस बंधाया और इस हादसे के जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वे हरदा में कल जो हादसा हुआ था उसके घायलों से मिलने आए हुए थे, और घायलों की जो सबसे बड़ी संख्या भोपाल में थी उनसे वे कल रात में भोपाल में भी मिले थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही कल उनकी जानकारी में आया और कैबिनेट की जानकारी में आया था, वैसे ही उन्होंने तुरंत मंत्री उदय प्रताप सिंह को घटनास्थल के लिए रवाना किया था। यह एक तरीके से गंभीर हादसा भी है, इसलिए उन्हें लगा कि उन्हें स्वयं भी यहां जाना चाहिए। इसलिए वह यहां आए हैं। यहां घायलों से मिलने के बाद और उनको शासन की जो भी यथायोग्य मदद है वह की जा रही है।
सीएम बोले, कार्रवाई ऐसी होगी लोग याद रखेंगे
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हम कोशिश कर रहे हैं की जो मृतकों के परिवार हैं, उनमें से कुछ से वे ऊपर अस्पताल में मिले थे, और अभी कुछ के परिवारों में बैठने भी जाएंगे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जो टीम हमने गठित की है वह जो रिकमेंड करेगी, वह ठोस कार्रवाई की जाएगी और कार्रवाई ऐसी होगी कि ये लोग हमेशा याद रखेंगे।