भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के विकास और जनकल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
मुलाकात के मुख्य बिंदु:
वृक्षारोपण कार्यक्रम: सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि कल प्रदेश में एक बड़ा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी का विजन: सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन देश और प्रदेश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय अधिवेशन: सीएम डॉ मोहन यादव ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अधिवेशन में जो विजन प्रस्तुत किया, वह अद्भुत और प्रेरणादायक है।
वहीं इस मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में आने की अटकलों के सवाल को CM मोहन टालते नजर आए।