नर्मदा जयंती पर अमरकंटक पहुंचे सीएम मोहन यादव, कहा- मां की कृपा से मालवा हो रहा हरा भरा

Deepak Meena
Published on:

अमरकंटक : नर्मदा जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां नर्मदा की कृपा से मालवा क्षेत्र फिर से हरा-भरा हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी नदी हैं। उनकी कृपा से प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मां नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मालवा क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में जल संकट गहरा रहा है। लेकिन राज्य सरकार की योजनाओं और मां नर्मदा की कृपा से इस क्षेत्र में फिर से हरियाली लौट रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नर्मदा नदी के किनारे वृक्षारोपण अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत लाखों पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ेगा और क्षेत्र में जल संकट दूर होगा।