Indore Rangpanchami Gair 2024 : इंदौर में इस साल निकाली गई रंगपंचमी गेर खास मानी जा रही है। बता दे कि इस बार की गेर यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए और इंदौरवासियों पर जमकर गुलाल उड़ाया। रंगों में सराबोर हुए लोग सीएम की एक झलक पाने के लिए राजवाड़ा पर लाखों की संख्या में मौजूद थे।
वहीं सीएम के आते ही कैलाश विजयवर्गीय ने गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया और गेर में शामिल होने के लिए रथ पर सवार होकर निकल पड़े। इस मौके की कुछ खूबसूरत तस्वीरें कैमरे में भी कैद की गई है। बता दे कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रंगपंचमी के अवसर पर गेर में शामिल होने के लिए इंदौर आये थे।
रंग पंचमी के शुभ अवसर पर आज इंदौर के ऐतिहासिक और गौरवशाली "गेर" में सहभागिता की। उल्लास, उत्साह और ऊर्जा से भरा यह उत्सव समस्त प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन में खुशियों के नये रंग बिखेरे; सबके जीवन में असीम आनंद हो, यही शुभेच्छा है। मेरी अपनी ओर से समस्त प्रदेशवासियों को रंगपंचमी… pic.twitter.com/5C0CHQAHaQ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 30, 2024
CM मोहन यादव ने दी प्रदेशवासियों को रंगपंचमी की बधाई
गेर में शामिल होने इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने रंग पंचमी के शुभ अवसर पर आज इंदौर के ऐतिहासिक और गौरवशाली “गेर” में सहभागिता की। उल्लासोशल मीडिया हैंडल के X अकाउंट पर ट्वीट कर सभी प्रदेशवासियों को रंगपंचमी की बधाई दी और बोले- रंग, उत्साह और ऊर्जा से भरा यह उत्सव समस्त प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन में खुशियों के नये रंग बिखेरे; सबके जीवन में असीम आनंद हो, यही शुभेच्छा है। मेरी अपनी ओर से समस्त प्रदेशवासियों को रंगपंचमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई!
सबसे पहले उन्होंने नृसिंह बाजार में बद्रीनारायण मंदिर में पूजन अर्चन किया। उसके बाद हिंद रक्षक की फाग यात्रा में शामिल हुए और आराध्य के रथ को अपने हाथों से खींच भगवान का आशीर्वाद लिया। यात्रा में रामलला की 16 फीट की मूर्ति भी शामिल की गई थी, जो दर्शको के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।