आज भिंड दौरे पर CM मोहन यादव, किसानों को देंगे बड़ी सौगात, पीएम मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होंगे शामिल

Share on:

देश में कुछ महीनों के अंदर लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने यात्राएं और जनसभा शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज बुधवार को भिंड दौरे पर हैं। सीएम मोहन यादब भिंड में एमजेएस ग्राउंड में सहकारिता सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।

सीएम यादव आज सहकारिता सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि बतौर सीएम यह उनका पहला भिंड दौरा है। आज सहकारिता सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से किसान कल्‍याण योजना के अनतर्गत 80 लाख से अधिक किसानों को 1816 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे।

इसके साथ मध्य प्रदेश के सीएम आज फसल बीमा योजना के अंतर्गत भी 25 लाख से अधिक किसानों को 755 करोड़ की राशि ट्रांसफर आवंटित करेंगे। सीएम मोहन यादव आज भिंड के दौरे पर 68 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल होंगे। इस दौरान वे देशभर की स्‍व-सहायता समूहों की बहनों से भी बातचीत करेंगे।