सागर में CM मोहन यादव ने 6 घोषणाएं की, विधायक से बोले- अब लालच मत करो, बहुत हो गया

Meghraj
Published on:

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर के दौरे पर है। इस दौरान सीएम मंच से जनता को सम्बोधित कर रहें थे। अपने भाषण में उन्होंने 6 घोषणाएं का ऐलान भी किया। ये सभी मांगे सागर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ही मुख्यमंत्री यादव के सामने रखी थीं।

सीएम यादव की घोषणाओं के बाद वहां के विधायक शैलेंद्र जैन उनके पास जनताकी मांगों की सूचि लेकर पहुंच गए। CM मोहन यादव ने उनसे कहा कि, ‘अब लालच मत करो, बहुत हो गया। अब मुझे कुछ नहीं दिख रहा, कुछ नहीं सुन रहा। एक अंगुली पकड़ी, दो पकड़ी, तीन पकड़ी, पूरी ही पकड़ रहे हो। जरा ठहरो तो सही, जल्दी क्यों कर रहे, आखिरी बार थोड़ी आया, बार – बार आता रहूंगा।’

सीएम ने आज सागर में इन 6 घोषणाओं का किया ऐलान:

1. सीएम ने कहा सागर में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इस कॉलेज का नाम आचार्य विद्यासागर महाराज होगा।

2. शहर में राज्य स्तर पर हवाई यातायात शुरू करेंगे। जिसमें 12 सीटर प्लेन लाए जाएंगे।

3. सीएम ने कहा शहर में मकरोनिया महाविद्यालय में पीजी क्लास शुरू की जाएगी।

4. बड़तूमा में रविदास महाराज के जगह पर रोड बनाई जाएगी।

5. शहर का बंडा महाविद्यालय भी अब स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रूप में जाना जाएगा।

6. मुख्यमंत्री ने कहा कि केसरी महाविद्यालय में साइंस का कोर्स खोला जाएगा।