विधायक गोलू शुक्ला द्वारा निकाली गई फाग यात्रा में भी शामिल हुए CM मोहन यादव

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मुख्यमंत्री मोहन यादव विधायक गोलू शुक्ला द्वारा निकाली गई फाग यात्रा में भी शामिल हुए। कुशवाह नगर से मरीमाता चौराहा तक निकली फाग यात्रा में कुम्हारखाड़ी नाग मंदिर के सामने मुख्यमंत्री हुए शामिल। विधायक शुक्ला को रंगपंचमी और फाग यात्रा के सफल आयोजन की बधाई दी।

शहर की परंपरा अनुसार आज एक बार फिर रंग पंचमी के मौके पर रंगारंग गेर निकली। पहली बार विदेशी मेहमान भी गैर में शामिल हुए वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव भी गेर में शामिल हुए और नागरिकों का अभिनंदन किया। गैर का यह 75 वा वर्ष है।