फिर एक्शन मोड में CM मोहन यादव, बांधवगढ़ SDM को किया सस्पेंड, बोले- ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं

Shivani Rathore
Published on:

MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक बार फिर एक्शन मूड में नजर आए। जानकारी के मुताबिक सीएम ने उमरिया जिले के बांधवगढ़ एसडीएम एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित सिंह के अमानवीय व्यवहार को देखते हुए उन्हें सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम का कहना है कि बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आम जनता से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दरअसल, यह घटना बांधवगढ़ जिला उमरिया की है, जहां अपनी गाड़ी को साइड न देना एसडीएम साहब को इतना बड़ा झटका दे गया कि उससे नाराज एसडीएम ने सामने वाली कार में सवार युवकों को उन्होंने अपने स्टाफ से रुकवाकर उन्हें अपने सामने खड़े होकर पिटवाना शुरू कर दिया, जिस पर सीएम ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।

मारपीट में घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पत्रकारों को बयान देते हुए घायल युवक प्रकाश दाहिया और शिवम् यादव ने कहा कि, जल्दबाजी में SDM साहब की गाड़ी ओवरटेक हो गई थी। इस बात से नाराज होकर SDM ने हमारी कार का पीछा किया। उसके बाद कार ओवरटेक करके हमें रोका और फिर हम दोनों को कार से बाहर निकाल कर अपने ड्राइवर एवं एक अन्य स्टाफ द्वारा लाठियां से पिटवाया। इतना ही नहीं उनके स्टाफ द्वारा हमारी कार के कांच भी तोड़ दिए गए। वहीं दूसरी ओर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी काम समय में तेजी से वायरल हो गया।