सीएम ममता ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन बातों पर हुई चर्चा

Share on:

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार की शाम दिल्ली पहुंची। इस दौरान दीदी के स्वागत के लिए दिल्ली में दरबार सजा। सीएम ममता से प्रशांत किशोर और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुलाकात की। ममता बनर्जी से मुलाकात करने कमलनाथ साउथ एवेन्यू में उनके आवास पर पहुंचे। साथ ही ममता बनर्जी की कांग्रेस के अन्य नेताओं से भी मुलाकात हुई। इसके बाद सीएम ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

पीएम से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी मीडिया से रूबरू हुई और इस दौरान उन्होंने कहा कि, तीसरी बार सरकार बनाने के बाद ही प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था। पीएम कलाईकुंडा गए थे। हम व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले। यह हमारा सौजन्य दौरा था। ममता बनर्जी ने कहा कि हमें आबादी के अनुपात में कम वैक्सीन मिली। पीएम की ओर से इसपर जवाब मिला कि जरूर देखेंगे। पीएम के साथ चली मैराथन बैठक को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि इस दौरान बंगाल का नाम बदलने को लेकर भी चर्चा हुई।

बंगाल की सीएम ने कहा कि पीएम के साथ उनकी बंगाल के चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई। तीसरी बार सरकार बनाने के बाद पीएम से यह हमारी सौजन्य मुलाकात थी। बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी अब राष्ट्रीय राजनीति में भी अपनी पैठ मजबूत करने में जुट गई हैं। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी मोर्चे को एकजुट करने के संबंध में ममता दिल्ली पहुंची हैं। वह विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का प्लान बना रही हैं।

साथ ही बताया जा रहा है कि कल सीएम ममता बनर्जी सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात करेंगी। इसके अलावा शरद पवार के साथ भी उनकी मुलाकात प्रस्तावित है। हालांकि अभी समय और दिन तय नहीं है। ममता बनर्जी विपक्ष के बड़े नेताओं से उनके आवास पर ही जाकर मुलाकात करेंगी। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ममता बनर्जी के आवास पर मिलने आएंगे।