CM ममता बनर्जी ने खुद को बताया गधा, शुभेंदु पर लगाया 5000 करोड़ का आरोप

Rishabh
Published on:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल मर इस बार के विधानसभा चुनाव से टीएमसी के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने बीजेपी कोई ज्वाइन कर लिया था जिसके संदर्भ में आज की एक रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी की प्रमुख और बंगाल की CM ममता बनर्जी ने अपने भतीजे शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर ख़ुद को गधा कहां है।

बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए CM ममता बनर्जी ने बीजेपी में ज्वाइन हुए शुभेंदु अधिकारी को गद्दार बताया है और कहां कि- ” शुभेंदु के बारे में मुझे समय रहते सही जानकारी ही नहीं मिल सकी।” इतना ही नहीं उन्होंने शुभेंदु पर आरोप लगाते हुए कहां कि- “जब वह सहकारी बैंकों और राज्य सरकार के विभिन्न शीर्ष पदों पर बैठे थे, तब उन्‍होंने 5 हजार करोड़ का गबन किया था।”

बता दें कि आज बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के दक्षिण कोंटाई ममता बनर्जी की एक रैली का आयोजन था जिसमे रैली को संबोधित करते हुए ममता ने बंगाली भाषा में शुभेंदु के बारे में गंभीर आरोप लगाते हुए कहां कि- “गद्दार डेर आनेक पोएसा, आमी ओनेक बोरो गधा, आमी नेजे के गधा बोल्ची, तारा एतो तका कोरोचे, कीओ आमी बोलछिलो 5000 करोड़ तका कोरेचे।” इस बात का हिंदी में अर्थ है कि (शुभेंदु अधिकारी) गद्दार ने बहुत पैसा कमाया, मैं बहुत बड़ी गधा हूं, मैं खुद को गधा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मुझे ये पता ही नहीं चल सका कि उन्होंने कई करोड़ों कमाए, मुझे किसी ने बताया है कि उन्‍होंने लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए हैं।

मेदिनीपुर अधिकारी परिवार का गढ़ है जिसे लेकर CM ममता ने आज की रैली में कहां कि- मेदिनीपुर को अधिकारी के कुशासन से मुक्त कर दिया जाए, मैंने मेदिनीपुर के लोगों के लिए बहुत मेहनत की है लेकिन गद्दार ने सारा श्रेय ले लिया, इतना ही नहीं उन्होंने शुभेंदु पर आरोप लगाते हुए कहां कि उन्होंने दीघा गेट से मेरा नाम हटाकर अपना नाम लिख लिया, लेकिन इस बार के चुनाव में उन्हें इसका जवाब देना चाहिए जिसके लिए मुझे यहां के लोगों का समर्थन चाहिए।