बांकुरा रैली में CM ममता बनर्जी ने लगाया अमित शाह पर आरोप,कहीं ये बातें

Share on:

कोलकाता: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के तरीखों का एलान हुआ है तबसे सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया बंगाल से सामने आ रही है, पश्चिम बंगाल में दोनों पार्टियां टीएमसी और भाजपा के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है, इस दौरान बंगाल की CM और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर अपना निशाना साधा है, और गंभीर आरोप लगायें है।

CM ममता बनर्जी ने अमित शाह पर आरोप लगाते हुए बोला है कि शाह ने चुनाव आयोग के डेली रूटीन में दखल दे रहे है, साथ ही एक रैली में उन्होंने दावा करते हुए कहां कि- “क्या गृह मंत्री देश को चलाएंगे या यह तय करेंगे कि किसकी गिरफ्तारी होगी या पिटाई होगी, या वह यह तय करेगे कि कौन सी एजेंसी किसका पीछा करेगी? साथ ही उन्होंने एक बार फिर से बांकुरा में एक रैली के दौरान दुर्गा पाठ भी किया है।

बता दें कि बंगाल में चल रहे चुनाव प्रसार के लिए आज टीएमसी ने बांकुरा में एक रैली निकाली थी जिसमे CM ममता ने बहुत सी बाते कहीं है। इस रैली को संबोधित करते हुए CM ममता ने दावा किया कि केंद्र सरकार यानि कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और अंफान के वक्त बंगाल की मदद नहीं की थी, और कहा है कि वो बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे।

आगे उन्होंने कहा है कई इस बार के विधानसभा चुनाव को बीजेपी अपने बाहुबल के दम पर बंगाल चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, और मोदी सरकार पर तंज कसते हुए CM ममता ने बोला है कि चुनाव आयोग कौन चला रहा है? हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं, वह आयोग के रोजाना के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं। साथ ही इस रैली में उन्होंने बंगाल में बीजेपी के चल रहे प्रचार को लेकर भी कई बातें कही है।