पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान जारी है. वहीं आज यानी गुरुवार के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं पर हमला बोला है. एक रैली के दौरान ममता ने कहा, “दिल्ली के गुंडों को बंगाल नहीं सौंपा जा सकता है.’ ममता ने कहा कि मैं खिलाड़ी नहीं हूं लेकिन मैं जानती हूं कि कैसे खेला जाता है. मैं इससे पहले लोकसभा में शानदार खिलाड़ी रह चुकी हूं. सीएम ने कहा, ‘हम अपने बंगाल को दिल्ली के दो गुंडों के सामने सरेंडर नहीं कर सकते हैं.”
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, “देश मोदी निर्मित आपदा का सामना कर रहा है. मोदी बाबू को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी कि कोविड के उपचार के लिए दवाइयां बाजार में उपलब्ध क्यों नहीं हैं… आपको दवाइयां उपलब्ध करानी होंगी या आप पद छोड़ दें. आप या तो कोरोना को नियंत्रित करें या हट जाएं.’ ममता ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोविड की दूसरी लहर अधिक तीव्र है. कोई इंजेक्शन या ऑक्सीजन नहीं है. टीकों और दवाइयों को विदेशों में भी भेजा जा रहा है, जबकि इन वस्तुओं की यहां देश में भारी कमी है.”
उन्होंने कहा, “यह मानव निर्मित आपदा नहीं बल्कि मोदी निर्मित है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए देश में तैयार 65 प्रतिशत दवाओं का निर्यात किया गया है. अन्य देशों को दवाइयां भले ही दी जाएं लेकिन यह भी सुनिश्चित करना होगा कि देश के लोगों को पर्याप्त दवाएं प्राथमिकता के आधार पर मिलें.”