पश्चिम बंगाल में एक बार फिर टीएमसी की सरकार गयी है, और तीसरी बार ममता बनर्जी राज्य की CM बन गई है, अपनी जीत के बाद ही उन्होंने केंद्र से वैक्सीन को फ्री लगने को लेकर मांग की थी, और हालही में भी उन्होंने कोरोना के विरुद्ध इस जंग में काम आने वाले उपकरणों को लेकर एक पात्र लिखा था, जिसके बाद आज बुधवार को एक बार फिर CM ममता ने पीएम मोदी एक पत्र लिखा है।
CM ममता ने आज पीएम मोदी को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा कि – ‘वैक्सीन की कमी को देखते हुए देश में ग्लोबल वैक्सीन उत्पादकों से वैक्सीन आयात किया जाना चाहिए, साथ ही पीएम मोदी देश और विदेशी वैक्सीन उत्पादकों को भारत में ऑपरेशन स्टार्ट करने के लिए उत्साहित कर सकते हैं, पश्चिम बंगाल सरकार इन उत्पादकों की मदद के लिए तैयार है।’
साथ ही इस पत्र में उन्होंने बंगाल की 10 करोड़ और देश की 140 करोड़ जनता के लिए वैक्सीन की आपूर्ति की भी बात कही है, उन्होंने लिखा है कि – “देश में इस वक्त वैक्सीन की कमी है, वर्तमान में वैक्सीन बेहद कम लोगों को उपलब्ध हो पा रही है, इसी वजह से विदेशों से वैक्सीन का आयात तुरंत किया जाना बेहद जरूरी है।”
CM ममता ने रविवार को भी लिखा था पत्र –
बंगाल की CM ममता बनर्जी ने रविवार को भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, जिसमे उन्होंने कोरोना के विरुद्ध इस जंग में सभी उपकरणों, व्यवस्थाओं के लिए, साथ ही दवाओं को लेकर अपनी बात रखी थी।