नंदीग्राम सीट की जीत के लिए CM ममता ने BJP से मांगी मदद! ऑडियो हुआ वायरल

Share on:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर दो पार्टियों बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है, ऐसे में इस बार अपनी जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताक़त झोंक दी है जिससे बंगाल की CM और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी के भयभीत होने की खबर सामने आये है कि किस प्रकार उन्होने अपनी जीत के लिए बीजेपी के एक नेता से मदद मांगी है।

दरअसल इस बार ममता बनर्जी अपनी पुरानी सीट से चुनाव न लड़कर नंदी ग्राम से चुनाव लड़ेगी, और इस बार इस सीट के लिए उन्हें अपने जीत के आसार नजर न आने पर उन्होंने बीजेपी के एक नेता से मदद मांगी है जिसका दावा कर बीजेपी ने नेता ने सबूत भी पेश किया है।

इस बार की जीत के लिए ममता बनर्जी को उन पर भरोसा नहीं है? यह सवाल बीजेपी पूछ रही है क्योंकि इस तरह चुनाव के पहले ही बीजेपी नेता से मदद की मांग को लेकर यह बात से माहौल बदलता नजर आ रहा है। इस बात के दावा करते हुए बीजेपी ने नेता ने सोशल मीडिया हैंडल से एक कॉल रिकॉर्डिंग शेयर किया है, और इस रिकॉर्डिंग में CM ममता उनसे नंदीग्राम की जितवाने को कह रही हैं।

जी बीजेपी नेता ने यह दावा किया है वो शुभेंदु अधिकारी के सहयोगी रहे प्रलय पाल है उनका कहना है कि ममता बनर्जी ने खुद उन्हें फोन किया और टीएमसी को नंदीग्राम में जितवाने में मदद मांगी, और इस दौरान हुई पूरी बातचीत का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बीजेपी नेता ने किया यह दावा-
दरसल प्रलय पाल भी शुभेंदु अधिकारी के साथ ही बीजेपी में शामिल हुए है, और उनका कहना है कि ममता बनर्जी उन्हें फ़ोन किया है और इस बारे में उन्होंने बताया कि – ‘ममता बनर्जी चाहती हैं कि मैं तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट आऊं और टीएमसी के लिए दोबारा से काम करूं।”

इतना ही नहीं इस बात क बताते हुई पाल ने आगे कहा कि -“मैं लंबे समय से शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार से जुड़ा हुआ हूं और वर्तमान में बीजेपी के लिए काम कर रहा हूं और जब लेफ्ट शासन के दौरान जब CPIM नंदीग्राम के लोगों को प्रताड़ित करती थी तो अधिकारी परिवार हमारे साथ खड़ा रहा, मैं कभी उनके खिलाफ नहीं गया और न यह करूंगा।”