8 चरणों में होने जा रहे चुनाव को लेकर CM ममता ने उठाएं सवाल, बीजेपी पर साधा निशाना

Share on:

कोलकाता: चुनाव आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है, इसके साथ ही इस बार के पश्चिम बंगाल के चुनावो को 8 चरणों में संपन्न करने का एलान भी किया है। दरसल इस बार के विधानसभा के चुनाव को लेकर बंगाल में TMC और बीजपी के बीच सियासी जंग पिछले कई दिनों से छिड़ी हुई है जिसे लेकर आये दिन ममता सरकार और बीजेपी नेताओं की झड़पों के मामले सामने आते रहते है, लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर 8 चरणों में होने वाले चुनाव को लेकरसवाल उठाये है.

साल 2021 के सियासी रण का ऐलान हो चुका है, जिसके साथ जिन राज्यों में चुनाव होने वाले है उनके चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने किया है और इस बात पर भी ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाये है। बंगाल में होने वाले 8 चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर कहना है कि-“चुनाव आयोग ने जो निर्णय लिया है ये सब बीजेपी के कहने पर हुआ है, साथ ही चुनाव आयोग से कहां है बंगाल को भी अपना समझे, इस बात के सतह उन्होंने गृहमंत्री को भी घेरा है और कहा है कि “अपनी ताकत का दुरूपयोग न करे गृहमंत्री” आगे ममता बनर्जी का कहना है ‘बीजेपी को जवाब देगी बंगाल की जनता और कहां है 2024 का इंतजार करे पीएम मोदी” साथ ही बीजेपी पर तंज कस्ते हुए ममता का कहना है “पुरे देश को बीजेपी ने हिन्दू-मुसलमान में बाट दिया है और चुनाव आयोग से सवाल किया है कि एक जिले में दो-तीन चरणों में चुनाव क्यों कराये जा रहे है?”

 

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव पूरे किए जाएंगे., 294 सीटों पर जनता राज्य की सत्ता के लिए पहला मतदान 27 मार्च को होगा, और अंतिम चरण 29 अप्रैल को होगा और इसकी मतगणना की तारीख़ 2 मई तय की गई है।

इन 8 चरणों में होगी बंगाल में वोटिंग-

फेज सीटें वोटिंग
पहला 30 27 मार्च
दूसरा 30 1 अप्रैल
तीसरा 31 6 अप्रैल
चौथा 44 10 अप्रैल
पांचवा 45 17 अप्रैल
छठा 43 22 अप्रैल
सांतवा 36 26 अप्रैल
आठवां 35 29 अप्रैल