चुनाव आयोग से नाराज CM ममता बनर्जी, गांधी मूर्ति मार्ग पर शुरू किया धरना!

Mohit
Published on:
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी चुनाव आयोग के एक्शन के खिलाफ नाराज होकर कोलकाता में धरने पर बैठ गई हैं. भड़काउ बयान को लेकर चुनाव आयोग ने ममता पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर बैन लगा रखा है. आयोग के इसी फैसले को ममता ने असंवैधानिक करार देते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कुछ कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद हैं.
साल 2019 में ही BJP ने TMC के इस गढ़ को भेद दिया था. नॉर्थ 24 परगना में कुल पांच लोकसभा सीट आती हैं. इसमें से बैरकुपर और बनगांव BJP ने जीत ली थीं लेकिन ये दोनों वो सीटें हैं जहां मुस्लिम आबादी बहुत कम है और मतुआ सम्प्रदाय के लोग ज्यादा हैं. जबकि बशीरहाट, बारासात में TMC को ही जीत मिली थी और अधिकतर सीटों पर लीड भी TMC ने ही ली थी.