पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) लागू पर CM खट्टर ने दिया ये बड़ा बयान, OPS योजना 2030 तक देश का कर देगी ये हाल

Share on:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा है कि यदि पुरानी पेंशन स्कीम (old pension scheme) लागू हुई तो 2030 तक भारत दिवालिया हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “कल मुझे व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला जिसमें केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अगर पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) लागू होती है तो देश 2030 तक दिवालिया हो जाएगा।”

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पुरानी पेंशन स्कीम का विरोध किया था। खट्टर ने कहा, “मनमोहन सिंह एक महान अर्थशास्त्री हैं और उन्होंने 2006 में कहा था कि पुरानी पेंशन स्कीम भारत को पिछड़ा बना देगी क्योंकि इस स्कीम का दृष्टिकोण अदूरदर्शी है।”

Also Read – 7th Pay Commision: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी में होगी 90 हजार रुपये का इजाफा

RBI ने भी हाल में दी थी चेतावनी

https://twitter.com/ANI/status/1621245802785181697

हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक ने भी कुछ राज्यों द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम को वापस लेने पर चेतावनी दी थी। बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरकारों ने अपने कर्मचारियों के लिए OPS को फिर से प्रारंभ करने के अपने निर्णय के विषय में केंद्र सरकार और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण PFRDA (पीएफआरडीए) को सूचित किया था।

पंजाब सरकार ने भी 18 नवंबर, 2022 को उन राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ओपीएस के कार्यान्वयन के संबंध में एक अधिसूचना जारी की थी, जो वर्तमान में एनपीएस के तहत कवर किए जा रहे हैं।

2004 में केंद्र सरकार लाई थी NPS

2004 में, केंद्र सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम की जगह एक परिभाषित अंशदान पेंशन स्कीम, राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम NPS(एनपीएस) लेकर आई थी। आपको बता दें कि पुरानी पेंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों को निर्धारित पेंशन मिलती है। इसके अंतर्गत, एक कर्मचारी पेंशन के रूप में अंतिम आहरित वेतन का 50 फीसदी राशि का हकदार होता है।

कई अर्थशास्त्रियों ने भी OPS की तरफ लौटने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इससे राज्यों की वित्तीय कंडीशन पर दबाव पड़ेगा।अंतरिम स्कीम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने हाल ही में ओपीएस को वापस लाने के विरुद्ध बोलते हुए कहा कि यह सबसे बड़े ‘रेवड़ियों’ में से एक है।

Also Read – Home » Live Darshan : हमारे साथ कीजिए देश के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन