कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने हिसार पहुंचे CM खट्टर, किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

Mohit
Published on:
आज यानी रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में कई किसान घायल हुए हैं. दरअसल,  सीएम खट्टर हिसार में एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. तभी किसानों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड भी लगाए थे, जिसे किसानों ने तोड़ दिए.
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, सीएम खट्टर एक कोरोना अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए हिसार में पहुंचे थे. जहां सैकड़ों किसान सीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार बैठे थे. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी कर रखी थी, लेकिन गुस्साए किसान उस बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे निकलने लगे. उसके बाद किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े.