नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोयले की कमी की वजह से मंडरा रहे बिजली संकट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र के साथ मिलकर पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम नहीं चाहते किसी भी तरह की आपात स्थिति पैदा हो. इस समय पूरे देश में स्थिति काफी नाजुक है. कई मुख्यमंत्री इस बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं.
इससे पहले 9 अक्टूबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत रूप से कोयले के संकट में हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा था. मुख्यमंत्री ने लिखा था, ‘ दिल्ली शहर अगस्त से कोयले की कमी का सामना कर रहा है. मैं आपका ध्यान कोयले की कमी की स्थिति पर आकृष्ट कराना चाहता हूं जो अगस्त/सितंबर से जारी है और अब तीन महीने होने जा रहे हैं. इस पर आप कोई ठोस कदम उठाएं. ‘