दिल्ली में बढ़ रहे ब्लैक फंगस को लेकर बोले CM केजरीवाल -‘घोषित करेंगे महामारी….’

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, अब इस बीच एक्सपर्ट्स ने कोरोना के तीसरी लहर आने की जानकारी भी दी है, और इन सब में भी सबसे बड़ी चिंता की बात यह ब्लैक फंगस नाम का संक्रमण बन गया है, और दिल्ली में भी अब ब्लैक फंगस के कई मरीज सामने आने लगे है, ऐसे में अन्य राज्यों ने इस संक्रमण को माहमारी घोषित कर दिया है, इसी क्रम में आज CM केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में यह साफ़ कर दिया है कि अगर जरुरत पड़ी तो ब्लैक फंगस को दिल्ली में भी महामारी घोषित किया जा सकता है।

CM केजरीवाल ने आगे कहा कि – ‘सभी डॉक्टर और हॉस्पिटल से मैं अपील करना चाहता हूं कि स्टेरॉयड का कम से कम इस्तेमाल करें, यह सामने आया है कि बहुत ज्यादा स्टेरॉयड इस्तेमाल करने से यह समस्या बढ़ रही है, जो भी मरीज है वह अपनी शुगर का बहुत ख्याल रखें शुगर और स्टेरॉयड का मिश्रण होकर ब्लैक फंगस ज्यादा बढ़ रहा है,इसके बारे में हम जनता को जागरूक भी करेंगे।’

बता दें कि आज गुरुवार को पंजाब में भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है, जिसके जानकारी पंजाब CM ने दी है। इसके साथ ही ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर CM केजरीवाल ने कहा कि ‘इसके लिए एक interdisciplinary डॉक्टर्स की टीम बनाने की ज़रूरत है, यह सामने आया है कि इसके इलाज के लिए कई डिसिप्लिन के 10 की टीम बनाने की जरूरत है जो कि मरीज का ख्याल रखें।’ साथ ही उन्होंने ब्लैक फंगस के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है, और इससे संबधित तैयारी की जानकारी दी।