सीएम केजरीवाल ने 130 करोड़ जनता से की ये अपिल, बन जाएंगे अमीर

rohit_kanude
Published on:

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के 130 करोड़ लोगों के लिए ”मेक इंडिया नंबर 1” मिशन पर चल दिए। उन्होंने अपील की है आप इससे जुड़े और अपने भारत को अमीर बनाए। लोगों में क्रोध है और सवाल है कि 75 साल में कई देश आजाद हुए और हमशे आगे निकल गए। उन्होंने कहा, अगर हम इस देश को इन नेताओं के भरोसे छोड़ देंगे, तो हम और पिछड़ जाएंगे।

सीएम केजरीवाल ने भारत की 130 करोड़ की जनता से अपील किया हैं कि आप “मेक इंडिया नंबर 1” राष्ट्र मिशन से जुड़ जाएंगो तो देश को नंबर 1 और अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं।

Also Read : भारत के लोगों में है गुस्सा, क्यों छोटे देशों से भी पीछे हो रहा है भारत- अरविन्द केजरीवाल

मिशन को लेकर ये बोले- सीएम 

इस मिशन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। मैं सभी पार्टी के नेताओं से भी अपील करता हूं कि इस मिशन से जुड़े।  इसके साथ ही देश के सभी राष्ट्रभक्तों से अपील करता हूं कि इसके साथ आए देश को नंबर 1 देखना चाहते हैं, वे इससे जुड़ें। भारत आजाद हुआ है जब से अभी तक बहुत लड़ाई-लड़ी हैं। लेकिन देश के 75 साल बाद हम साथ में आकर अपने में बदलाव करके राष्ट्र को एक नई दिशा दें।

केजरीवाल ने कहा, सभी दिल्ली और देशवासियों को आजादी के 75 साल बहुत मुबारक हों। आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि जो ऐलान करने जा रहा हूं यह करोड़ों भारतीयों का सपना है और आज उसकी शुरुआत होने जा रही है। हर भारतीय चाहता है कि भारत नंबर वन बने, हमारी गिनती अमीर देशों में हो। भारत एक महान देश है, हमारी सभ्यता बहुत पुरानी है, एक समय हमारा डंका बजा करता था, हमें फिर से नंबर एक बनना है।