सीएम केजरीवाल का दावा, कहा- लापता हुए 115 किसान दिल्ली की जेल में बंद हैं

Share on:

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन को चलते अब 70 दिन बीत चुके है। जिसके चलते हालही में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद 100 लोगों के गायब होने की बात उजागर हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेंस कॉन्फेंस के जरिये बताया कि, उन्हें किसानों की एक सूची मिली है, जिन्हें गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद दिल्ली की अलग-अलग जेलों में डाल दिया गया था।

कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि आंदोलनकारी किसान नेताओं के एक समूह ने मंगलवार शाम को उनसे संपर्क किया और इन लापता किसानों को खोजने में मदद मांगी थी। दिल्ली सरकार ने एक सूची भी सर्कुलेट की है, जिसमें 115 किसानों के नाम हैं, जो कथित रूप से लापता थे। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, “किसान नेताओं के एक ग्रुप ने इन लापता किसानों को खोजने के लिए दिल्ली सरकार की मदद लेने के लिए कल मुझसे संपर्क किया था। इन किसानों के परिजन तनावग्रस्त हैं और वो उनसे संपर्क करने में सक्षम नहीं हैं। दिल्ली सरकार उन लापता किसानों के नाम प्रसारित कर रही है, जो राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग जेलों में बंद हैं।”

साथ ही सीएम केजरीवाल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि अगर जरूरत पड़ी तो वह उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र से मिलकर इन किसानों को उनके परिवारों से मिलवाएंगे।