CM केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील, आप लोग दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा

Akanksha
Published on:
arvind kejrival

दिल्ली के सीएम केजरीवाल और एलजी के बीच बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. केजरीवाल ने आज दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा की है.

लॉकडाउन लगाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से भावुक अपील की है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘प्रवासी मजदूरों से हाथ जोड़कर अपील करना चाहता हूं कि दिल्ली छोड़ कर मत जाएं. यह छोटा सा लॉकडाउन है. सरकार आपकी सभी जरूरतों का ध्यान रखेगी

उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा, ‘आने जाने में इतना समय खराब हो जाएगा. सरकार पूरी तरह आपके साथ है. यह छोटा लॉकडाउन  है और छोटा ही रहेगा. शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी. आप लोग दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा. यह निर्णय हमने बहुत मजबूरी में लिया है. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे. केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है. हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं

दिल्ली  में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. यह पूर्ण लॉकडाउन आज रात 10 बजे से शुरू होगा और अगले सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

इस दौरान केवल अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों को ही सड़क पर बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. शादी के मामलों में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी. इसके लिए लोगों को प्रशासन से अपने पास बनवाने होंगे.