विधानसभा में CM केजरीवाल ने किया ये एलान- बुजुर्गो को फ्री में राम मंदिर के दर्शन कराएंगी सरकार

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल रामराज्य के मार्ग पर निकल पड़े है, आज के दिन दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है और इस मौके पर उपराज्यपाल के अभिभाषण का धन्यवाद करते हुए CM केजरीवाल ने रामराज्य के गुणगान गाये है।

इस मौके पर CM केजरीवाल ने रामराज्य की अवधारणा पर AAP के ही 10 सिद्धांतो की गिनती करते हुए विधानसभा में राम मंदिर को लेकर एक बड़ा एलान किया है। CM केजरीवाल ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद दिल्ली के बुजुर्गों को राम मंदिर के दर्शन कराने ले जाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भीरामराज्य की प्रेरणा से ही काम कर रही है।

राम जी का भक्त हु-केजरीवाल
आज इस बात का एलान करते हुए CM केजरीवाल ने कहा कि-“प्रभु श्रीराम हम सभी के आराध्य हैं, मैं व्यक्तिगत तौर पर हनुमान जी का भक्त हूं, हनुमान जी, रामचंद्र जी के भक्त हैं तो उस नाते मैं हनुमान जी और श्री रामचंद्र जी दोनों का भक्त हूं।” आगे उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम जी अयोध्या के राजा थे, कहते हैं कि उनके शासनकाल में सब कुछ बहुत अच्छा था, सब लोग सुखी थे, किसी को किसी प्रकार का दुख नहीं था, हर तरह की सुविधा थी, उसे रामराज्य कहा गया। इसके साथ ही CM केजरीवाल ने राममंदिर निर्माण के बाद दिल्ली के सभी बुजुर्गो को फ्री में राम मंदिर के दर्शन कराने का भी एलान किया है।

आज के बजट सत्र के इस तीसरे दिन CM केजरीवाल ने और भी बहुत से मुद्दे उठाये है, और अपनी सरकार में रामराज्य के सामान हो रहे 10 कामो का भी वर्णन किया है-

रामराज्य में बुज़ुर्गों के सम्मान के लिए CM ने कहा कि ‘हम बुज़ुर्गोंं को तीर्थ यात्रा करवाते हैं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर बनने जा रहा है, मैं बुजर्गों को कहना चाहता हूं कि उन्हें फ्री में दर्शन करवाएंगे”

दूसरी बात उन्होंने कही कि ‘किसी भी जाति या धर्म के लोग हों, किसी में भी भेदभाव ना हो, हमारी कोशिश है कि सब शांति और सद्भाव से रहेंं’यह भी राम राज्य की एक विशेषता है।

दिल्ली में कोई भूखा ना सोए, इसके लिए CM ने कहा कि ‘महामारी या सामान्य समय भी नहीं सोना चाहिये, हमने सूखा राशन, पका खाना दिया”

रामराज्य में शिक्षा का अधिकार -“हर किसी बच्चे को, चाहे वो गरीब हो या अमीर, सबको अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, सबको अच्छी शिक्षा दे रहे हैं”

साथ ही दिल्ली में “हर हाथ को रोजगार मिलना चाहिए, हम इसकी हर कोशिश कर रहे हैं”

हर किसी को अपनी छत मिले, इसके लिए दिल्ली सरकार द्वार कई जगह मकान बन गए, कई जगह बन रहे हैं।

महिलाओं हेतु कानून व्यवस्था के लिए दिल्ली में पुलिस हमारे अंतर्गत नहीं आती, हमें इसका रोना नहीं है,जो हमारे हाथ में है, कर रहे हैं, चाहे सीसीटीवी, बसों मार्शल या डार्क स्पॉट पर लाइट”

और भी कई विशेषता राम राज्य की CM केजरीवाल ने गिनाई है।