स्वच्छता में सातवी बार नंबर वन आने पर मुख्यमंत्री इंदौर को करेंगे सम्मानित

Shivani Rathore
Published on:

स्वच्छता प्रेरणा समारोह भोपाल में आज

स्वच्छता में सिरमौर प्रदेश की नगरीय निकायो का होगा सम्मान

मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री से महापौर, आयुक्त व जनप्रतिनिधि लेगे अवॉर्ड 

इंदौर शहर में होगा स्वच्छता प्रेरणा समारोह का लाईव प्रसारण

इंदौर दिनांक 04 मार्च 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में स्वच्छता मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रदेश की नगरीय निकायो को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. डॉ. मोहन यादव एवं नगरीय आवास एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिनांक 5 मार्च 2024 को प्रातः 11 बजे से लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह में सम्मानित किया जावेगा। उपरोक्त समारोह के अंतर्गत इंदौर को स्वच्छता में लगातार सातवी बार देश का स्वच्छ शहर बनने पर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री व माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जी द्वारा महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह व अन्य जनप्रतिनिधी को भोपाल में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जावेगा।

माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय मंत्री जी की गरिमामय उपस्थिति में भोपाल में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह का निगम मुख्यालय प्रांगण में जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियो, सफाई मित्रो सहित निगम कर्मचारियों की उपस्थिति में लाईव प्रसारण किया जावेगा।